Excel Magical Function in Hindi – Magical Function in hindi

Excel Magical Function in Hind

Excel Magical Function in Hindi – एक्सेल के 50 जादुई फंक्शन – फंक्शन के क्रम में हम लोग 50 फंक्शन इस ब्लॉग से सुरु करेंगे, जैसा की आप सभी जानते हैं की एक्सेल में कई फंक्शन होते हैं, जिनका उपयोग कर के हम अच्छे से कैलकुलेशन कर सकते हैं, तो इसीलिए हम आज के इस ब्लॉग से 50 फंक्शन जो की बहुत ही महत्वपूर्ण हैं का उपयोग कैसे  करे देखेंगे, सभी 50 फंक्शन को एक ही ब्लॉग में लिख पाना संभव नहीं होगा इसलिए में एक ब्लॉग में 4 या उससे कुछ ज्यादा फंक्शन को पूरा करने की कोसिस करूँगा और लिंक को ब्लॉग में समाहित कर दूंगा ताकि आप लोगो को ब्लॉग ढूढ़ने में कोई समस्या न हो।

तो चलिए सुरु करते हैं आज के 4, Excel Magical Function से –

1- ABS -Excel ABS फंक्शन नंबर की absolute  वैल्यू  को देता हैं, नेगेटिव नंबर को पॉजिटिव नंबर में बदल देता हैं, और किसी भी पॉजिटिव नंबर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैं, ये ध्यान देने वाली बात हैं की ये फंक्शन सिर्फ के न्यूमेरिक वैल्यू के लिए ही हैं , अगर आप इसमें non-numeric नंबर को पास करेंगे तो #VALUE! का एरर आएगा।

Syntax -  =ABS (number) 

उदाहरण – स्क्रीन में दिया गया हैं

=ABS(-2) इसका आउटपुट 2  आएगा

२-ACCRINT – ये एक्सेल का फाइनेंसियल built-in फंक्शन हैं , ये पीरियाडिक इंट्रेस्ट कैलकुलेट कर के दीखता हैं

Syntax - =ACCRINT(issue, first_interest, settlement, rate, par, frequency, [basis], [calc_method])

जैसा की आप इमेज से  ही देख सकते हैं की फंक्शन को उपयोग में लाने के लिए आप को निचे दिए गए वैल्यूज को फंक्शन में देना होगा

निचे दिए गए इमेज से आप Argument और उससे जुड़े मतलब को समझ सकते हैं

उदाहरण – स्क्रीन में दिया गया हैं

Output – 284.१०९५८९

3-ACCRINTM – ये एक्सेल का फाइनेंसियल built-in फंक्शन हैं , ये maturity  इंट्रेस्ट कैलकुलेट कर के दीखता हैं, यानी की हमारी किसी टर्म्स के आधार पर हमने ६ महीने या साल भर या २ साल साल के लिए पैसा ब्याज पर दिया या लिया हैं तो उसकी कैलकुलेशन के लिए इसे उपयोग में लाते हैं

Syntax - =ACCRINTM(issue, settlement, rate, par, [basis])

जैसा की आप इमेज से  ही देख सकते हैं की फंक्शन को उपयोग में लाने के लिए आप को निचे दिए गए वैल्यूज को फंक्शन में देना होगा

निचे दिए गए इमेज से आप Argument और उससे जुड़े मतलब को समझ सकते हैं

उदाहरण – स्क्रीन में दिया गया हैं

उदाहरण – स्क्रीन में दिया गया हैं

Output – 24555.55556

4- ACOT – Excel Acot फ़ंक्शन किसी दी गई संख्या के arccotangent (अर्थात  inverse cotangent) की गणना करता है, और 0 और π के बीच, रेडियन में एक angle  देता है।

जैसा की नीचे दिए example  में दिया गया हैं।

तो इसका रिजल्ट आएगा 0.४६३६

इस पोस्ट के पहले मैंने और भी कई पोस्ट लिखी हैं, जैसे की HTML , Microsoft Excel , Gmail , JavaScript आदि, आप अपने इच्छा के अनुसार इन्हे देख सकते है।

Excel Magical Function in Hindi

error: Content is protected !!