Create InputBox Using VBA in Hindi, What is InputBox– VBA का उपयोग करके इनपुटबॉक्स बनाएं, इनपुटबॉक्स क्या होता हैं

Create InputBox Using VBA in Hindi, Excel VBA InputBox –  एक्सेल VBA इनपुट बॉक्स : आज हम देखेंगे की कैसे आप एक्सेल में इनपुट बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं, इसको सीखने से आप इसी जैसे कोडिंग का उपयोग कर के प्रोजेक्ट बना सकते हैं, आप aforapple को देखते रहे हम आगे एक उपयोगी प्रोजेक्ट बनाने वाले है।

अभी आज VBA Inputbox की बात करते हैं तो इसके उपयोग से आप जो भी नाम या टेक्स्ट इनपुट बॉक्स में इनपुट करेंगे तो वही टेक्स्ट एक्सेल के किसी एक row अथवा कॉलम में दिखलाना है। इसके लिए सबसे पहले एक्सेल को ओपन करे और निचे दिए गए स्क्रीन के अनुसार डेवलपर – View Code पर क्लिक करें जैसे ही आप View Code पर क्लिक करेंगे आप को VBA Project मिलेगा

अब  VBA Project पर राइट क्लिक करें और Insert बटन को प्रेस करते हुए Module ऑप्शन पर क्लिक करें, ऐसे करने आप प्रोजेक्ट में अपना एक module जोड़ देते हैं और आप उसी module में कोडिंग कर सकते है।

What is Notepad and Create Text File Using Notepad in Hindi – नोटपैड क्या होता हैं, और नोटपैड का उपयोग करके टेक्स्ट फ़ाइल बनाएं :-

जैसा की ऊपर दिए गए इमेज मई देख सकते हैं की आप के module 1 को प्रोजेक्ट में जोड़ दिया हैं अब आप module १ पर क्लिक करके निचे दिए गए कोडिंग को अपने module में लिख दें,

What is Notepad and Create Text File Using Notepad in Hindi – नोटपैड क्या होता हैं, और नोटपैड का उपयोग करके टेक्स्ट फ़ाइल बनाएं :-

अब कोडिंग तो लिखी जा चुकी हैं तो अब हम इस कोडिंग को बटन के प्रेस इवेंट पर रन कराएंगे, इसके लिए सबसे पहले एक बटन को अपने  एक्सेल पेज पर बनाये इसके लिए निचे दिया गए स्टेप्स को फॉलो करें

What is InputBox and Create InputBox Using VBA in Hindi – इनपुटबॉक्स क्या होता हैं, और VBA का उपयोग करके इनपुटबॉक्स बनाएं :-

ऊपर दिए गए इमेज के अनुसार इमेज के 4 तह स्टेप में आप Button _Input को सेलेक्ट करें, ऐसा इसलिए के हम चाहते हैं की जैसे ही यूजर बटन को दबाये हमारा Button _Input कोड एक्सेक्यूटे हो जाए।

बस एक बार आप बटन बना देते हैं और उसपर लिखे गए कोड को लिंक कर देते हैं तो अब हम कोड को रन करने के लिए बटन को दबाते हैं , जैसे ही आप बटन को दबाएंगे आप को एक स्क्रीन मिलेगी, जैसा की निचे दिए गए स्क्रीन में दिखलाया गया हैं,

What is InputBox and Create InputBox Using VBA in Hindi – इनपुटबॉक्स क्या होता हैं, और VBA का उपयोग करके इनपुटबॉक्स बनाएं :-

जिसमें ये लिखा आ रहा हैं की आप कृपया अपने स्टोर का नाम लिखे, जैसे ही आप स्टोर का नाम लिख कर ओके बटन पर प्रेस करते हैं तो स्टोर का नाम C5 पर अंकित हो जाता हैं, जैसा की निचे दिए गए स्क्रीन में दिखलाया गया हैं।

What is InputBox and Create InputBox Using VBA in Hindi – इनपुटबॉक्स क्या होता हैं, और VBA का उपयोग करके इनपुटबॉक्स बनाएं :-

मैंने यहाँ स्टोर का नाम Store 1 लिखा हैं और ओके बटन पर प्रेस किया हैं तो Store १, C5 पर अंकित हो गया है, जैसा की ऊपर दिए गए स्क्रीन में दिखलाया गया हैं।

अब हम अपने एक्सेल को excel macro enabled workbook के रूप में सेव कर देंगे, जैसा की निचे दिए गए स्क्रीन में बताया गया हैं, याद रखे की excel macro enabled workbook के रूप में सेव करने पर ही आप की VBA कोड काम करेगी, अन्यथा एक बार क्लोज करने के बाद आप VBA कोड को रन नहीं कर पाएंगे, निचे दिए गए स्क्रीन को फॉलो करें

What is InputBox and Create InputBox Using VBA in Hindi – इनपुटबॉक्स क्या होता हैं, और VBA का उपयोग करके इनपुटबॉक्स बनाएं :-
What is InputBox and Create InputBox Using VBA in Hindi – इनपुटबॉक्स क्या होता हैं, और VBA का उपयोग करके इनपुटबॉक्स बनाएं :-

इस पोस्ट के पहले मैंने और भी कई पोस्ट लिखी हैं, जैसे की HTML , Microsoft Excel , Gmail , JavaScript आदि, आप अपने इच्छा के अनुसार इन्हे देख सकते है।

अब नेक्स्ट पोस्ट में  हम एक्सेल  के बारे में  और भी कुछ नया सीखेंगे।

थैंक यू।

error: Content is protected !!