Excel VBA Form Controls in Hindi – Excel VBA Code

Excel VBA Form Controls in Hindi – Excel VBA Code:- इस पोस्ट में,  हम ये देखेंगे की  MS Excel के फॉर्म पर कौन कौन से कण्ट्रोल उपयोग में  ला सकते हैं , या यु कहे की  देखेंगे की एक्सेल में Form Controls  के कौन कौन से ऑप्शन उपलब्ध हैं , और उनका हम किस तरह से उपयोग कर सकते हैं , इस पोस्ट के पहले, मैंने डेवलपर Tab  और मस एक्सेल में VBA कोड कैसे लिखते हैं, के बारे में बताया हैं, इन पोस्ट को पढ़ कर आप VBA coding की बेसिक जानकारी हासिल कर सकते हैं .

Excel VBA Form Controls in Hindi : – तो जब आप Excel में VBA कोड लिखना चाहते हैं, तो आप उस कोड को किसी control के ऊपर ही लिखते हैं , जैसे की मेरे पिछले ब्लॉग में, मैनें VBA coding एक button के ऊपर की थी , जब आप बटन को दबाते थे , तो VBA कोड रन  करता था , पर हर केस में आप सिर्फ बटन ही तो उपयोग में नहीं लॉ सकते हैं, अब जैसे मान लीजिये की आप को इंडिया के हर स्टेट दिखना हैं , और यूजर उन  स्टेट में से किसी एक स्टेट को सेलेक्ट करें , फिर उस स्टेट के किसी एक सिटी को सेलेक्ट करें , और ऐसे ही और ऑप्शन तो इसके लिए आप को कंट्रोल का उपयोग करना ही होगा, अब ऐसे ही और बहुत से मामलों को मैं बता सकता हूँ, जिसमें की आप कंट्रोल का उपयोग कर सकते हैं .

तो अब सवाल ये उठता हैं की आप को कंट्रोल का ऑप्शन कहाँ पर मिलता हैं , तो उसके लिए निचे दिए हुए इमेज को फॉलो करें ..

01ms-excel-form-controls

जैसा की आप देख सकते हैं की “Form Controls” का ऑप्शन “Developer “>”Insert”> में मिलता हैं .

जैसा की आप देख सकते हैं की, आप को, यहाँ दो सेक्शन मिलते हैं , पहला तो Form Controls और दूसरा ActiveX Controls और दोनों में बारहबारह (12) कंट्रोल्स हैं .

1- Button :- इसका उपयोग बटन के रूप में किया जाता हैं .

2- Combo Box :- इसका उपयोग सूची प्रस्तुत करने के लिए  किया जाता है

3- CheckBox :- इसका उपयोग सही या गलत मूल्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है

4- Text Box :-  Text  के लिए उपयोग किया जाता है

5- Scroll Bar :- नेविगेशन उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता  हैं 

6- Spin Button :- बटन में दिखाई देने वाले ऊपर या नीचे तीर पर क्लिक करके संख्यात्मक मूल्यों को बढ़ाने या कम करने के लिए उपयोग में  किया जाता है

7- Option Button :- सही या गलत मूल्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है

8- Label :- Text  के लिए उपयोग किया जाता है

9- Image :- चित्र प्रदर्शित करने के लिए उपयोग किया जाता है

10- List Box :- एक सरल सूची प्रस्तुत करने के लिए उपयोग किया जाता है 

11- Group Box :-  Group Box के लिए उपयोग किया जाता है

12- Toggle Button :- हां / नहीं या ऑन / ऑफ जैसे मोड। बटन क्लिक होने पर सक्षम और अक्षम स्थिति के बीच वैकल्पिक होता है।

ऊपर दिए हुए कंट्रोल को आप, अपने फॉर्म के आवश्यकता के अनुसार उपयोग में ला सकते हैं , जैसे आप लोगो को उदाहरण देने ले लिए, मैंने बटन को उपयोग में लाया हैं .

तो सबसे पहले अगर आप अपने फॉर्म पर बटन का उपयोग करना चाहते हैं, तो निचे दिए गए स्क्रीन को फॉलो करे ..

02ms-excel-form-controls

जैसा की आप ऊपर दिए इमेज में देख सकते हैं , की जब आप 7 वें स्टेप पर पहुंचेंगे तो, आप को बटन मिल जायेगा , और अब आप उसपर  VBA की coding कर सकते हैं .

मैंने अपने पहले के पोस्ट में VBA coding के बेसिक नॉलेज के बारे में अच्छे से बताया हैं .

जैसा की ऊपर दिए हुए उदाहरण में, मैंने बटन को उपयोग में लाया हैं , वैसे ही आप अन्य कण्ट्रोल को उपयोग में ला सकते हैं .

तो आज हमने सीखा की  कैसे MS Excel में Form Controls क्या होता हैं , और  ये भी जाना की Form Controls को उपयोग में कैसे लाये .

अब नेक्स्ट पोस्ट में  हम एक्सेल  के बारे में  और भी कुछ नया सीखेंगे। 

थैंक यू।

error: Content is protected !!