नोटपैड क्या होता हैं और नोटपैड का उपयोग करके टेक्स्ट फ़ाइल बनाएं

What is Notepad In Hindi – नोटपैड क्या होता हैं, और नोटपैड का उपयोग करके टेक्स्ट फ़ाइल बनाएं :-

नोटपैड क्या होता हैं  :-

नोटपैड माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी संस्करणों के साथ ही आता हैं, और ये एक टेक्स्ट एडिटर है, जो की ऑपरेटिंग सिस्टम लोड करने के साथ ही आपके सिस्टम (कंप्यूटर या लैपटॉप) में अपनेआप ही रहता हैं, इसके उपयोग से आप टेक्स्ट फाइल बना सकते हैं, उसमें कलर नही लगा सकते हैं, जैसे की आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्ड में हम कर सकते हैं, नोटपैड का उपयोग प्लेनटेक्स्ट फाइलें बनाने में करते हैं, नोटपैड की फाइल का एक्सटेंशन .text होता हैं, पर अगर आप नोटपैड में HTML के कोड लिख कर उसे .HTML के साथ सेव करोगे तो, फाइल HTML हो जायेगी, तो ये जानना जरूरी हैं की , नोटपैड टेक्स्ट फाइल का एक्सटेंशन .text होता हैं, तो Notepad के फाइल को सेव करते समय .txt ही उपयोग में लाये |

आप नोटपैड में क्या नहीं कर सकते हैं –

1- आप बैकग्राउंड के रंग को नहीं बदल सकते हैं

2- आप नोटपैड के टस्ट फाइल में इमेज नहीं जोड़ सकते हैं

नोटपैड को कैसे ओपन करें :- अगर आप Microsoft विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग में ला रहे हैं, तो नोटपैड को ओपन करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें –

1- अपने विंडो डेस्कटॉप पर विंडो सर्च बटन को ढूंढे

Notepad in Hindi
 

2- सर्च बॉक्स में Notepad टाइप करें और एंटर बटन प्रेस करें

notepad-02

जैसे ही आप एंटर बटन प्रेस करेंगे नोटपैड ओपन हो जाएगा, जैसा की निचे दिए स्क्रीन में दिया हुआ है।

notepad-03

नोटपैड का उपयोग करके टेक्स्ट फ़ाइल कैसे बनाएं :- तो सबसे पहले तो, आप नोटपैड को ओपन कर ले, जैसा की मैंने ऊपर दिए हुए स्टेप्स में बतलाया हैं, जब नोटपैड ओपन हो जाता हैं, तो आप उस नोटपैड पर कुछ भी टाइप करें, सेव करते समय ये याद रखे की नोटपैड के नाम के साथ .txt जरूर लगाए, ये .txt एक्सटेंशन ही नोटपैड पर लिखे फाइल को टेक्स्ट फाइल बनता हैं, या यु कहे की नोटपैड टेक्स्ट फाइल का एक्सटेंशन सदैव ही .txt होता हैं।

जैसे की निचे दिए हुए इमेज में मैंने एक नया नोटपैड खोला हैं, और उसमें कुछ लिखा हैं,

notepad-04

अब मैँ इस फाइल के बदलाव को सहेजूँगा (save) करूँगा ।

notepad-05

नोटपैड के फाइल को सेव करने के लिए ऊपर दिए इमेज के अनुसार पहले File “  फिर Save As “ पर क्लिक करे, जैसे ही आप Save As “ क्लिक करेंगे, तो एक और विंडो खुलेगी,  और आप को उसमे अपनी फाइल का नाम देना पड़ेगा, जैसा की मैंने फाइल का नाम MyFirstNotepad.txt “ दिया हैं, और आप जहाँ चाहे वहाँ सेव कर दे।

Notepad in Hindi

फाइल को सेव करने के बाद फाइल कुछ इस तरीके की दिखेगी (निचे दिए इमेज को देखे), जैसा की आप इमेज में देख सकते हैं की नोटपैड के ऊपर “MyFirstNotepad “  फाइल का नाम दिखाई दे रहा है।

Notepad in Hindi
 

आज हमने सीखा की नोटपैड क्या होता हैं, नोटपैड को ओपन कैसे करे, नोटपैड को सेव कैसे करें, नोटपैड से क्या कर सकते हैं, और क्या नहीं कर सकते हैं, अब अगले पोस्ट में नोटपैड के बारे में और भी कुछ काया सीखेंगे।

इस पोस्ट के पहले और भी कई पोस्ट लिखी जा चुकी हैं, जैसे की HTML , Microsoft Excel , Gmail  आदि, आप अपने इच्छा के अनुसार इन्हे देख सकते है।

अब नेक्स्ट पोस्ट में हम  कुछ नया सीखेंगे।

थैंक यू।

Notepad In Hindi , Notepad In Hindi ,

error: Content is protected !!