Gmail में फोल्डर कैसे बनाये ?

How to create folder in Gmail in Hindi-Gmail में फोल्डर कैसे बनाये: – इस पोस्ट मे हम देखेंगे की जीमेल अकाउंट मे फोल्डर को कैसे बनाये और उसमे कैसे मेल्स को Save  कर सकते है, इस पोस्ट के पहले मैंने  कई पोस्ट लिखी है, लेटेस्ट पोस्ट देखने के लिए,  यहाँ क्लिक करे ।

 

जीमेल मे फोल्डर बनाना इसलिए जरूरी हैं क्योकि जब आप को कई मेल्स हर दिन आते है, तो आप उनमे से अपने सबसे जरुरी मेल्स को फोल्डर मे Save  कर सकते है, और जरुरत पड़ने पर आप उस मेल को ईमेल बॉक्स मे ना देख कर, आप उस मेल को फोल्डर मेल ढूंढ सकते है।

 

तो चलिए देखते है की कैसे जीमेल मे फोल्डर  बनाते है।

 

तो इसके लिए सबसे पहले जीमेल अकाउंट मे लॉगिन हो जाऍ।

 Gmail_Create_Folder_01

फिर, “More ” ऑप्शन को सर्च करे और इस पर क्लिक करे ,  जैसा की नीचे दिए हुए स्क्रीन मे दिया गया है।

Gmail_Create_Folder_02

जैसे ही आप More ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, यहाँ आपको इन ऑप्शनस को स्क्रॉल करते हुए निचे की तरफ आना है, जहाँ आप को + Create New Folder का ऑप्शन मिलेगा, जैसा की निचे दिए हुए स्क्रीन मे है, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।

 

Gmail_Create_Folder_03

जैसे ही आप ऊपर दिए हुए इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके लिए एक विंडो ओपन होगी, जिसमे आप को फोल्डर का नाम देना होगा, तथा ये बताना होगा की ये फोल्डर किसी और फोल्डर के अंदर आएगा या फिर ये फोल्डर सबसे ऊपर होगा।

Gmail_Create_Folder_04

तो यहाँ मैंने फोल्डर का नाम “DataFolder”  दिया है , फिर क्रिएट बटन पर क्लिक कर दिया है , जैसा की नीचे दिए हुए स्क्रीन मे दिया हैं।

Gmail_Create_Folder_05

आप निचे दिए हुए स्क्रीन मे देख सकते हैं की “DataFolder” नाम का फोल्डर बन चूका हैं, और आप इसमे अपने मेल को उठा कर रख सकते हैं, तो आप को अपने मुल्यवान मेल को इनबॉक्स में ढूढंने की जरुरत नहीं पड़ेगी, बल्की आप एक बार जब मेल को इस फोल्डर मे save कर देंगे, तो जब भी आप लॉगिन होंगे, आप उस मेल को इनबॉक्स की जगह इस फोल्डर मे पाएंगे।

Gmail_Create_Folder_06

इससे आप का टाइम बच जाएगा।

 

तो आज हमने सीखा की Gmail अकाउंट मे फोल्डर कैसे बनाते हैं,और हम इसे कैसे उपयोग मे ला सकते है।

 

अब अगले पोस्ट मे हम Gmail  के बारे मे और भी कुछ नया सीखेंगे।

 

थैंक यू।

How to create folder in Gmail in Hindi

error: Content is protected !!