Quora in Hindi – Quora क्या हैं

Quora-in-Hindi

Quora in Hindi – Quora क्या हैं  – तो आज के ब्लॉग में हम देखेंगे की Quora क्या हैं, और कसिए हम इसका उपयोग कर सकते हैं, तो चैलये सुरु करते हैं, Quora एक सोशल Question और Answer का वेबसाइट हैं, अगर सरल भासा में समझे तो जैसे आप को कोई प्रॉब्लम हो जैसे कोई सवाल  हो और आप उसका उत्तर नहीं जानते हैं तो आप क्या करते हैं, आप अपने दोस्तों से पूछते हैं, या आप के परिवार में किसी बड़े से पूछते हैं, तो आप को उत्तर मिल जाता हैं, पर आप के सवाल के उत्तर का दायरा सीमित रहता हैं, क्योकि आप जिनको जानते हैं उन्ही से आप सवाल पूछ सकते हैं, और जिनको नहीं जानते आप उनसे नहीं पूँछ सकते, पर जब यही चीज ऑनलाइन हो जाती हैं तो आप सवाल और जवाब दोनों ही पूरी दुनिया से पूँछ सकते हैं और जवाब कोई दोस्त नहीं बल्कि विषय के एक्सपर्ट देंगे तो आप को काफी जवाब मिल जाएगा ।

Quora की स्थापना सन २००९ में हुयी थी पर ये आम जनता के लिए २०१० में उपलब्ध कराई गयी थ।

Quora वेबसाइट को आप www.quora.com यूआरएल  से एक्सेस कर सकते हैं, वेब साइट को ओपन करने पर आप को इसका होम पेज मिलेगा , जैसा की निचे दिए गए स्क्रीन में दिया हुआ हैं।

अब बात करते हैं की हम Quora को हिंदी में कैसे एक्सेस करे इसके लिए आप को होम पेज पर ही हिंदी लिखे हुए लिंक पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप इस हिंदी लिंक को प्रेस करेंगे पूरी साइट हिंदी में बदल जायेगी, जैसा की निचे दिए हुए स्क्रीन पर दिखाया गया हैं।

अब अगर आप के पास पहले से ही यूजर id  और पासवर्ड हैं तो आप लॉगिन कर सकते हैं नहीं तो आप Google या Facebook के अकाउंट से भी लॉगिन हो सकते हैं, अन्यथा आप ईमेल के जरिये साइन अप करें लिंक को क्लिक कर के नया Quora अकाउंट बना सकते है, जैसे ही आप इस बटन को दबाते हैं तो आप को निचे दिया हुआ स्क्रीन मिलेगा .

ऊपर दिए इमेज के स्क्रीन में जैसे ही डिटेल्स को भर कर अगला बटन को दबाएंगे आप को निचे दिया स्क्रीन मिलेगा, जिसमे की आप को एक कोड को डालना होगा जो की आप के ईमेल पर Quora की टीम की तरफ से भेजा गया होगा।

जैसे ही आप कोड को डाल कर के आगे बढ़ेंगे तो आप को पासवर्ड चुनने का ऑप्शन मिलेगा, जैसा की निचे दिए स्क्रीन में दिया गया हैं .

जैसे  ही आप ये स्टेप पूरा करते हैं तो, आप को आखिरी कदम मिलेगा जिसमें आप को अपनी मनपसंद केटेगरी को सेलेक्ट करना रहेगा, इस स्टेप के हिसाब से आप को अपडेट मिलेगा .

बस इसके बाद आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा और आप अब ये अकाउंट उपयोग में ले सकते हैं .

इस पोस्ट के पहले मैंने और भी कई पोस्ट लिखी हैं, जैसे की HTML , Microsoft Excel , Gmail , JavaScript आदि, आप अपने इच्छा के अनुसार इन्हे देख सकते है।

Quora in Hindi – Quora क्या हैं

error: Content is protected !!