Google Search in Hindi

Google Search in Hindi

हाँ तो आज के समय की सबसे बड़ी university जी हाँ अगर बोले तो ज्यादा न होगा, क्योकि आप कुछ भी बोले या अगर सोचे तो सीख सकते हैं, मैंने कई एजुकेशनल वेब साइट्स देखि हैं जो की आप को टूशन देती हैं पर हाँ फीस भी लेती हैं, पर वही सारी चीजे आप गूगल पर सीख सकते हैं वो भी फ्री मे, पर आप को ये पता होना चाहिए की गूगल पर सर्च कैसे करना है। तो आज हम कुछ गूगल के रहस्य और ट्रिक्स के बारे में बात करेंगे तो चलिए सुरु करते है।

1 – “* “अगर आप कुछ सर्च कर रहे हैं और चाहते हैं, की गूगल सिर्फ जो आप सर्च कर रहे हैं, वही रिजल्ट ओपन करे तो आप को “* ” का उपयोग करना चाहिए जैसे की आप को  “best engineering colleges in india private ” सर्च करना हो तो, आप “* best engineering colleges in india private” सर्च करे।

2 – Google  Timer – जी हाँ, अगर आप को टाइमर का उपयोग करना हो तो आप या तो मोबाइल फ़ोन या फिर घडी का उपयोग करेंगे पर क्या आप जानते हैं की आप गूगल के ऑनलाइन टाइमर का उपयोग कर सकते हैं, जिस पर आप टाइमर तो सेट कर ही सकते हैं, साथ ही ये आपको अलार्म भी देता हैं, वैसे ही जैसे घडी या मोबाइल टाइमर सेट करने पर अलार्म देता हैं। गूगल के ऑनलाइन टाइमर को एक्सेस करने के लिए आप को गूगल में timer टाइप कर के एंटर बटन को दबाना होगा, फिर आप को कई टाइमर मिल जाएंगे, पर आप सबसे पहले टाइमर को उपयोग में ला सकते है।

3 – intitle – अगर आप इसे किसी भी word , या टाइटल के पहले लगाते हैं तो ये बस वेब पर उसी टाइटल या word को सेरच कर के रिजल्ट को आप के सामने दिखलायेगा जैसे की निचे दिए इमेज को फॉलो करे।

4 – Google Alert – आप इस वेबसाइट से नए वेब कंटेंट को देख सकते हैं जब भी वो गूगल पर दिखे तो आप कुछ भी मिस नहीं करेंगे

5- Google Filter – इसका उपयोग करके आप काम समय मे अच्छे प्रोडक्ट को सर्च कर खरीद सकते हैं इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करें।

 * google.com को ओपन करें

 * mens shirt टाइप करें और अब इमेज के साथ सर्च करने के लिए इमेज पर क्लिक करें

 * अब आप Shopping ऑप्शन सेलेस्क्ट करें जैसे ही आप ऐसा करेंगे, आप को ढेर सारे ऑनलाइन shirt के ऑप्शन इमेज के साथ दिखने लगेंगे अलग अलग वेब साइट के एक ही पेज पर दिखने लगेंगे, अब आप साइज और पैसे यहाँ से फ़िल्टर कर सकते हैं और जो भी शर्ट पसंद हो उस पर क्लिक कर के आप उस साइट पर जा कर साइट खरीद सकते हैं, इस ऑप्शन से आप को ये फायदा होगा की आप को अलग अलग वेब साइट पर जा कर शर्ट देखने की जर्रूरत नही हैं, बल्कि आप सारे वेबसाइट के ऑप्शन को एक ही पेज फ़िल्टर कर सकते हैं जो की आप का पैसा और टाइम दोनों बचाएगा।

इस पोस्ट के पहले मैंने और भी कई पोस्ट लिखी हैं, जैसे की HTML , Microsoft Excel , Gmail , JavaScript आदि, आप अपने इच्छा के अनुसार इन्हे देख सकते है।

Google Search in Hindi

error: Content is protected !!